Across the country, the corona crisis is continuing. So at the same time with the start of the new year, the new crisis in Rajasthan has also knocked. For the past several days, the continuation of the death of crows continues in the state. 300 crows have died in the state in 7 days. Bird flu alert has been issued by the administration across the state.
देशभर में जहां एक ओर कोरोना का संकट लगातार जारी है। तो वहीं नए साल के शुरूआत के साथ ही राजस्थान में नए संकट ने भी दस्तक दे दी है। बीते कई दिनों से प्रदेश में लगातार कौओं की मौत का सिलसिला जारी है। 7 दिन में राज्य में 300 कौओं की मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से प्रदेश भर में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
#Rajasthan #BirlFlu #OneIndiaHindi